बदायूं, फरवरी 17 -- पुलिस ने घंटाघर इलाके में एक दुकान से चाइनीज मांझा बरामद करते हुये दुकानदार को गिरफ्तार किया। जिले में चाइनीज मांझा से कई लोग घायल हो चुके हैं। कुछ दिन पहले ही नवादा इलाके में चौकी के पास बाइक पर बैठी बच्ची घायल हो गई थी। कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली कि घंटाघर बाजार में एक दुकान पर चाइनीज मांझा बेचा जा रहा है। सूचना के बाद एसआई योगेश कुमार और हेड कांस्टेबल अमित कुमार की टीम मौके पर पहुंच घेराबंदी कर दुकान में मौजूद दुकानदार जावेद पुत्र अच्छन खां निवासी मोहल्ला पनबाड़ी को पकड़ लिया। उसकी तलाशी लेने पर दुकान के अंदर से एक थैले में रखी चाइनीज माजा की चार चरखियां बरामद हुईं। जब पुलिस ने जावेद से इस मांझा के बारे में पूछा तो उसने स्वीकार किया कि ज्यादा मुनाफे के लिए वह चोरी-छिपे चाइनीज माजा बेचता था। उसने यह भी बताया कि लो...