मेरठ, अगस्त 27 -- शहर को जाम मुक्त करने के लिए नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त अभियान के तहत मंगलवार को बच्चा पार्क से घंटाघर तक सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों से यातायात व्यवस्था में सहयोग बनाए रखने की अपील की गई। व्यापारियों ने बिना नोटिस तोड़फोड़ किए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस टीम कार्रवाई कर आगे बढ़ गई। बेगमपुल से परतापुर तक शहर को जाम मुक्त करने के लिए नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस संयुक्त रूप से अभियान चलाया। ट्रैफिक पुलिस टीम ने बच्चा पार्क चौराहे से घंटाघर सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटाया। घंटाघर के पास नगर निगम टीम की जेसीबी ने व्यापारियों द्वारा दुकान के बाहर नाला पाटकर लगाए गए जाल उखाड़ डाले। उधर, एसपी ट्रैफिक का कहना है ल...