भागलपुर, सितम्बर 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। घंटाघर के पास साइबर कैफे में नकली सर्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। फर्जीवाड़ा करने वाले सोनू कैफे के संचालक सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनकी गिरफ्तारी हुई है उनमें बांका अमरपुर का रहने वाला मनोहर मंडल, बबरगंज के हुसैनाबाद का रहने वाला और सोनू साइबर कैफे का संचालक मो. शाहनवाज उर्फ सोनू, हबीबपुर चमेलीचक का मो. अकरम, हबीबपुर के ही मोबलीचक का मो. अमन अफरोज, शाहजंगी का मो. अमरुद्दीन और इशाकचक थाना क्षेत्र का रहने वाला मो. हाशिम शामिल है। छापेमारी में पुलिस ने उक्त कैफे से विभिन्न विद्यालयों और बोर्ड से संबंधित काफी संख्या में जाली सर्टिफिकेट और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किये। सूचना मिली तो पुलिस पदाधिकारी ही ग्राहक बनकर गए घंटाघर के पास सोनू साइबर कैफे में जाल...