सहारनपुर, दिसम्बर 11 -- कोतवाली नगर क्षेत्र में घंटाघर के पास भगत सिंह मार्ग पर पुलिस गश्त के दौरान बाजार में महिलाओं और लड़कियों के साथ अश्लील हरकत करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। महिला उप निरीक्षक अन्जू सिंह ने बताया कि महिलाओं की शिकायत मिली थी कि आरोपी उनसे फोन नंबर मांग रहा था और अश्लील बातें कर उन्हें परेशान कर रहा था। पुलिस ने तुरंत आरोपी को मौके से पकड़ लिया। जिसकी पहचान थाना सदर बाजार क्षेत्र के खलासी लाइन निवासी दीपक पुत्र अमर सिंह के रूप में हुई। हालांकि तलाशी के दौरान उसके पास से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...