मेरठ, जुलाई 11 -- घंटाघर परिक्षेत्र में पिछले चार दिनों से पेयजल आपूर्ति की सप्लाई बंद है। लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। जिसके चलते हजारों लोग बाजार से पानी खरीद कर पीने को मजबूर है। नगर निगम और जल निगम के अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे। इसे लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। नील गली बाजार व्यापार संघ अध्यक्ष डॉ. संजीव अग्रवाल का कहना है कि पिछले चार दिनों से नील गली सर्राफा बाजार, लाला का बाजार, शीशमहल, कोटला, अनाज मंडी, वैली बाजार, अहमद रोड, केसर गंज आदि क्षेत्रों के 20 हजार से अधिक लोग पीने के पानी को तरस रहे है। पेयजलापू्र्ति बंद होने से परेशानी बढ़ रही है। व्यापारी आशुतोष अग्रवाल का कहना है कि पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों की नगर निगम के अधिकारी सुनवाई करने को तैयार नहीं है। न ही जल निगम में कोई अधिकारी उपस्थित है। क्षेत्री...