मेरठ, जुलाई 11 -- शहर के कुछ इलाकों में बिजली-पानी संकट से लोग परेशान है। घंटाघर इलाके में बेपटरी बिजली आपूर्ति को लेकर लोगों में आक्रोश है। बिजली के साथ लोग पानी संकट से भी जूझ रहे है। घंटाघर इलाके में कभी एक घंटा तो कभी दो से तीन घंटे तक का कट लग रहा है। इधर, गुरुवार दोपहर में हुई बारिश के दौरान भी कई इलाकों में बिजली गुल हो गई थी। घंटाघर, छतरी वाला पीर, जली कोठी, खैरनगर समेत कई इलाकों के लोगों का कहना है कि शिकायतों के बाद भी बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हो रहा। व्यापारी अकरम कुरैशी का कहना है कि बिजली संकट से व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। रात में घंटों बिजली गुल रही। गुरुवार सुबह पांच बजे लाइट आई। उसके बाद एक घंटा रुकी अब फिर बिजली गुल हो गई। फिर सुबह 8:32 पर बिजली आई और 10:32 बजे फिर गुल गई। इसी तरह का सिलसिला शाम तक चलता रहा। दूसरी...