मेरठ, अप्रैल 28 -- शहर के विभिन्न इलाकों में बिजनेस प्लान और आरएसएस योजना के तहत कार्य कराए जा रहे हैं। रविवार को घंटाघर इलाके में दोपहर तक बिजली की जमकर आंख मिचौली हुई। क्षेत्रीय नागरिक अकरम कुरैशी ने बताया पांच घंटे से ज्यादा लोगों ने बिजली संकट झेला। घंटाघर, अहमद रोड, बनबटान, खैरनगर, छतरी वाला पीर, पटेल नगर, जली कोठी, छोटी कुरैशियां, मुफ्ती नगर, लोहा मंडी, हुसैनाबाद, पूर्वा फैयाज अली, पूर्वा अहमदनगर इलाकों की बिजली गुल रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पीने के पानी आपूर्ति नहीं होने से लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ा। लोगों का आरोप है घटिया क्वालिटी के तार डाले गए हैं। जिस कारण आए दिन फाल्ट हो रहे हैं और बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...