मेरठ, अगस्त 26 -- मेरठ। माधवपुरम, दिल्ली रोड, टीपीनगर, घंटाघर इलाकों में रविवार रातभर बिजली संकट से लोग परेशान रहे। सोमवार को भी घंटाघर उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में दिनभर बिजली न होने से परेशानी हुई। हालांकि घंटाघर इलाके में मुख्य अभियंता और अधिशासी अभियंता ने कर्मचारियों की पूरी फौज लेकर अलग-अलग क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए कार्य कराया। केसरगंज पर नया फीडर बनाकर पांच ट्रांसफार्मर शिफ्ट कराएं। इसके अलावा नील की गली समेत विभिन्न इलाकों में जर्जर तारों और एबीसी केबल को बदलवाया। रविवार दोपहर एक बजे से आधी रात बाद करीब दो बजे तक बिजली बाधित रही। दिल्ली रोड, माधवपुरम, मोहकमपुर, टीपीनगर इलाकों में लोग बेहाल रहे। रात में दो बजे के बाद पूरे इलाके में अफसरो ने रात में कार्य कराकर आपूर्ति को बहाल कराया था। रातभर अधिशास...