मेरठ, मई 3 -- मेरठ। आंधी-बारिश ने जिलेभर में बिजली आपूर्ति को बेपटरी कर दिया। शहर में कहीं तीन से चार घंटे तो किसी इलाके में छह से आठ, दस घंटे तक बिजली गुल रही। लोग पानी तक को तरस गए। लिसाड़ी गेट इलाके में छह से अधिक, घंटाघर इलाके में करीब दस घंटे, देवलोक कॉलोनी में दस से 12 घंटे लोगों ने बिजली-पानी संकट झेला। अधिकारियों ने फाल्ट ठीक कराकर शहर के 99 फीसदी और देहात के 95 फीसदी इलाकों में बिजली आपूर्ति को सुचारू करा लिया था। मेरठ और बागपत के करीब 25 गांवों में शाम को बिजली आपूर्ति पूरी तरह से सामान्य हो पाई। घंटाघर इलाके से अकरम कुरैशी ने बताया कि घंटाघर उपकेंद्र की बिजली लाइन में रात करीब दो बजे आंधी और बारिश के बाद फाल्ट हुआ था। सुबह 11:55 बजे बिजली आपूर्ति सुचारू हो पाई। मोहनपुरी इलाके में भी दिन में बिजली संकट से लोगों को पीने के पानी क...