मेरठ, जून 23 -- मेरठ। शहर के विभिन्न इलाकों में घंटों गुल हो रही बत्ती से लोग परेशान है। घंटाघर इलाके में रविवार को भी घंटों बिजली गुल रही। खैरनगर इलाके में इलाहाबाद बैंक के समीप शनिवार शाम को भी तार टूटने से घंटों बिजली आपूर्ति गुल रही थी। घंटाघर, छतरी वाला पीर, बन बटबटान, खैरनगर, पटेल नगर, लोहा मंडी, मुफ्ती नगर, छोटी कुरेशियां, पूर्वा अहमदनगर, पूर्वा फतेहनगर, हुसैनाबाद, पूर्वा फैयाज अली, दवा मार्केट आदि इलाकों में बिजली के घंटों लंबे लग रहे कट से लोग परेशान है। अकरम कुरैशी का कहना है कि इलाके में कभी ट्रांसफार्मर के कारण तो कभी फाल्ट से बिजली गुल हो रही है। पुराने तार अभी तक बदले नहीं गए है। आए दिन तार टूटते रहते है। इससे भी लोग परेशान रहते है। बिजली संकट के कारण लोगों को पीने के पानी के संकट का भी सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर, डाबका...