सहारनपुर, जून 5 -- महानगर को स्मार्ट सिटी का तमगा मिले पांच वर्ष से अधिक का समय बीत गया है, लेकिन यातायात सहित अनेक व्यवस्थाओं का बुरा हाल है। जाम की वजह से 15 मिनट के सफर में 45 मिनट लग रहे हैं। उम्मीद थी कि बाइपास बनने के बाद शहर जाम मुक्त हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, अब भी महानगर में रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है। सबसे बुराहाल अंबाला हाइवे का है, यहां रोजाना जाम लगता है। पिलखनी स्थित मेडिकल कॉलेज के लिए इसी मार्ग से एंबुलेंस मरीजों को लेकर जाती हैं, जो जाम में फंस जाती है। ऐसे में मरीज को समय से उपचार नहीं मिल पाता है। दमकल विभाग का मुख्य कार्यालय भी इसी मार्ग पर है। कहीं आग लग जाए तो दमकल विभाग की गाडि़यां भी फंस जाती हैं। दरअसल, दो दशक से बाइपास बनाने की मांग की जा रही थी। ताकि शहर को जाम मुक्त बनाया जाए, लेकिन बाइपास बनने के बाद...