टिहरी, मई 25 -- नगर पंचायत गजा में 27 से 29 मई तक आयोजित होने वाले घंटाकर्ण महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। नगर पंचायत सहित विभिन्न जन संगठनों ने महोत्सव को भव्य बनाने की योजना बनाई है। महोत्सव के उद्घाटन के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी को मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया है। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने रविवार को गजा में घंटाकर्ण महोत्सव के आयोजन को लेकर बैठक ली। जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान सहित सभी सभासद और जन संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उन्होंने जीआईसी गजा में बने महोत्सव स्थल पर मंच निर्माण और अन्य तैयारियों को परखा। लोनिवि नरेंद्रनगर के ईई वीके मोगा को जरूरी निर्देश दिए। कहा कि विभागों द्वारा लगाए जाने वाले स्टॉल के लिए जगह चिह्नित कर लें। सीएम के दौरे को लेकर अधिकारी सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ कर लें। मंत्री ने ...