टिहरी, जून 16 -- चम्बा। गजा में हुई सात पट्टीयों की बैठक में घंटाकर्ण धाम घण्डियाल डांडा ट्रस्ट की कार्यकारीणी द्वारा कराये गये कार्यों में पारदर्शिता लाने की मांग की गई। सोमवार को गजा में स्थित बारात घर मे धारअक्रिय , क्वीली, पालकोट, मनियार, दोगी, भरपूर, कुजणी पट्टी से आये घण्टाकर्ण के भक्तों की बैठक में घंटाकर्ण धाम ट्रस्ट घण्डियाल डण्डा क्वीली की कार्यकारिणी के मन्दिर परिसर में करवाये गये कार्यों एवं वित्तीय देन-लेन को पारदर्शिता के साथ सार्वजनिक करने की मांग की गई। जखोली के निवर्तमान प्रधान विनोद विजल्वाण एवं त्रिलोक सजवाण ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए देश-विदेश से घंटाकर्ण के भक्तों ने दान दिया है। लेकिन मन्दिर के आय-व्यय का लेखा-जोखा ट्रस्टियों ने आज तक सार्वजनिक नहीं किया है। इस मौके पर घण्टाकर्ण के पश्वा कुलवीर सजवाण, सुभाष सजवाण...