गुड़गांव, जून 23 -- सोहना,संवाददाता। घंघौला से सरमथला तक जाने वाली सड़क पिछले चार सालों से खस्ताहाल है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण वाहन चालक रेंगते हुए चलने को मजबूर हैं। सरमथला के ग्रामीणों ने इस मार्ग को ठीक कराने के लिए प्रदेश के परिवहन मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगाई है, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। निमौठ से वाया सरमथला बल्लभगढ़ जाने वाले इस मार्ग में करीब चार किलोमीटर की दूरी में सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। यह मार्ग घंघौला, बाईखेड़ा, कुलियाका, खेड़लीलाला, लोहसिंघानी सहित सोहना और बल्लभगढ़ के बीच आने-जाने वाले वाहनों के लिए एक महत्वपूर्ण है। अनुमान है कि इस मार्ग पर रोजाना पांच हजार से ज्यादा वाहनों का आवगमन होता है। किसानों और वाहन चालकों की बढ़ी मुश्किलें सड़क पर बने गड्ढों से सबसे ज्याद...