गुड़गांव, दिसम्बर 11 -- सोहना, संवाददाता। सोहना खंड की ग्राम पंचायत घंघौला में लगभग तीन हजार घरों को मीठे पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। यह संकट खासकर गांव के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बने मकानों में रहने वाले लोगों के सामने है। ग्रामीण बार-बार जनस्वास्थ्य विभाग से लिखित और मौखिक रूप से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। जनस्वास्थ्य विभाग ने 2018 में घंघौला सहित आस-पास के 23 गांवों को यमुना से मीठा पेयजल आपूर्ति करने के लिए रेनीवेल योजना बनाई थी। इसके तहत गांव को मीठा पानी पिलाने का आश्वासन दिया गया था और ग्राम पंचायत ने विभाग को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के लिए तीन एकड़ जमीन मुफ्त में उपलब्ध कराई थी। इस योजना को लागू करने के लिए तत्काल 49 करोड़ खर्च किए गए थे और हर घर में नल से जल पहुंचाने का भरोसा दिया गया था। इ...