कोडरमा, नवम्बर 4 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। सार्वजनिक छठ पूजा समिति, घंघरी की ओर से घंघरी छठ तालाब पर बीती संध्या भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वाराणसी से आई ब्राह्मणों की टोली ने पारंपरिक विधि-विधान के साथ आरती संपन्न कराई। आरती के समय सैकड़ों ग्रामीणों ने हाथों में दीये-बाती लेकर तालाब किनारे सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना में भाग लिया। दीपों की जगमग रोशनी से पूरा तालाब परिसर आलौकिक दृश्य प्रस्तुत कर रहा था। गूंजते मंत्रोच्चार और संगीत की ध्वनि से पूरा वातावरण भक्ति और श्रद्धा की भावना से भर गया। समिति के अनुसार 5 नवंबर को महाभंडारे के साथ छठ मेला का समापन किया जाएगा। आयोजन के सफल संचालन में समिति अध्यक्ष मनोज सिंह, सचिव देवेंद्र राणा, उपाध्यक्ष महेश पांडेय, उप सचिव बद्री मंडल, कोषाध्यक्ष छोटेलाल सिंह, संरक्षक रामप्रसाद सिंह, म...