कोडरमा, अक्टूबर 7 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के करियांवा पंचायत के घंघरी छठ घाट पर हर वर्ष लगने वाला 10 दिवसीय ऐतिहासिक छठ मेला इस बार भी श्रद्धा और उल्लास का केंद्र बनने जा रहा है। आस्था और परंपरा से जुड़े इस आयोजन में हर साल लगभग 50 हजार श्रद्धालु पहुंचते हैं। यह घाट न केवल जयनगर प्रखंड बल्कि पूरे कोडरमा जिले के प्रमुख और सबसे भीड़भाड़ वाले छठ घाटों में शामिल है। करीब छह वर्ष पूर्व यहां पहली बार भव्य आयोजन के रूप में छठ पर्व का शुभारंभ हुआ था, जिसके बाद से यह स्थान निरंतर लोकप्रियता हासिल कर रहा है। आसपास के छह गांवों के श्रद्धालु यहीं आकर डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देते हैं। मेले में 10 दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम, झूले, भजन-कीर्तन, नाटक मंचन और स्थानीय व्यंजनों के स्टॉल श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं। दिन-रात य...