मधुबनी, जनवरी 23 -- बाबूबरही,निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के घंगौर गांव में बाइक चोरी की घटना को लेकर पूजन कुमार चौधरी ने थाना में आवेदन देकर सूचना दी है। बताया कि 21 जनवरी की रात उनके दरवाजे से काली रंग की पैशन प्रो बाइक चोरी हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। वहीं लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने रात्रि गश्ती बढ़ाने और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...