लखनऊ, अगस्त 14 -- यूपी विधानसभा में नॉनस्टॉप चर्चा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी विद्यालय को बंद नहीं करेंगे। विपक्ष पर हमला बोलते हुए सीएम ने कहा, 'पीडीए पाठशाला के नाम पर आप क्या पढ़ा रहे हैं। यहीं तो आपके संस्कार हैं। कल्याण सिंह जब सीएम थे तो वह अध्यादेश लेकर आए थे। नकल को प्रतिबंध लगाया था। आप आए और आपने कहा कि नकल तो हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है। युवाओं के सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया था।' योगी आदित्यनाथ ने नेता प्रतिपक्ष से कहा, 'कल्याण सिंह के समय जब पाठ्यक्रम हिस्सा बनाया गया था कि ग से गणेश भी होगा और ग से गमला भी होगा तो आपने कह दिया कि ग से गणेश नहीं होगा। यह सांप्रदायिक है, आपने भगवान को भी सांप्रदायिक बना दिया। आपने कह दिया ग से गधा सबसे अधिक अच्छा होगा। आप यही पढ़ा रहे थे। ये समाजवादी पार्टी कर रही है। ये ...