हापुड़, अगस्त 28 -- गढ़ विकास मंच की बैठक नगर के एक प्रतिष्ठान पर आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के हित में कार्य करने का संकल्प लिया गया। बैठक में सदस्यों ने कहा कि मंच का उद्देश्य सिर्फ सामाजिक सरोकारों तक सीमित नहीं है, बल्कि नगर की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए भी यह सक्रिय रहेगा। बैठक में नगर में बढ़ती समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सफाई व्यवस्था, जलभराव और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी को प्रमुख मुद्दों के रूप में उठाया गया। अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि ने कहा कि समय-समय पर मंच के सदस्य जनसहयोग से ऐसी गतिविधियां करेंगे, जिससे आम नागरिकों को सीधी राहत मिल सके। संयोजक अभिषेक शर्मा ने कहा कि मंच का मकसद समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंच बनाना है। अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि मंच जरूरतमंदों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास कर...