हापुड़, मई 9 -- नगर के देवनंदिनी फ्लाईओवर से ततारपुर तक करीब 50 हजार की आबादी को जलभराव की समस्या से परेशान होना पड़ता है। ऐसे में अब इस समस्या से निजात दिलाने के लिए हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण सात करोड़ की लागत से नाला निर्माण कराएगी। यह नाला निर्माण दिल्ली से ततारपुर की तरफ जाने वाले रास्ते के दायीं तरफ बनाया जाएगा। एचपीडीए ने निर्माण का टेंडर भी जारी कर दिया है। जबकि बायीं तरफ का नाला निर्माण पालिका द्वारा बनाया जाएगा। डीएम ने पालिका के अधिकारियों को निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए है। नगर के देवनंदिनी फ्लाईओवर से ततारपुर बाईपास तक करीब 50 हजार से ज्यादा की आबादी निवास करती है। लेकिन यहां सड़क के दोनों तरफ नाला निर्माण न होने की वजह से लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है। हालांकि नगर पालिका ने फ्लाईओवर के बा...