हापुड़, सितम्बर 8 -- तहसील परिसर में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 39 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 4 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजकर जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए गए। समाधान दिवस में एसडीएम श्रीराम यादव और सीओ स्तुति सिंह मौजूद रहे। दोनों अधिकारियों ने बारी-बारी से फरियादियों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में पेंशन, पैमाइश, टूटी सड़कों, बिजली व्यवस्था तथा राजस्व संबंधी मामलों की शिकायतें सबसे अधिक रहीं। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि समाधान दिवस का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना है, इसलिए लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को हिदायत दी ...