हापुड़, जुलाई 16 -- सावन माह में कांवड़ यात्रा के दौरान लाखों शिवभक्तों के गुजरने वाले मुख्य मार्ग मेरठ रोड की बदहाल हालत ने स्थानीय व्यापारियों को सड़कों पर उतरने को मजबूर कर दिया। मंगलवार को गढ़ नगर के व्यापारियों ने मेरठ रोड पर बने गहरे गड्ढों के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया और एनएचएआई की लापरवाही के खिलाफ नारेबाजी की। उप्र संयुक्त व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अभिषेक के नेतृत्व में व्यापारियों ने मेरठ रोड पर प्रदर्शन किया। व्यापारियों का आरोप है कि एनएचएआई द्वारा एक सप्ताह पूर्व मेरठ रोड पर मरम्मत का कार्य किया गया था, लेकिन वह गुणवत्ताहीन साबित हुआ। मरम्मत के नाम पर किया गया पैचवर्क अब उखड़ चुका है और जगह-जगह गड्ढे फिर से बन गए हैं। इससे राहगीरों के साथ-साथ कांवड़ यात्रा पर निकले शिवभक्तों के लिए भी यह मार्ग जानलेवा बनता जा रहा है। व्यापा...