हापुड़, अगस्त 5 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों ने सोमवार को नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर द्वारा शहर के विकास में अनदेखी करने का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया। उन्होंने अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार को ज्ञापन सौंपकर नगर पालिका द्वारा साफ-सफाई न कराने, पानी के कनेक्शन आदि की शिकायत की। उन्होंने समाधान न होने पर आने वाले चुनावों में चुनावों का बहिष्कार करने की चेतावनी दी। मेरठ मंडल के यूथ अध्यक्ष जीते चौहान ने कहा कि सावन के हर सोमवार को ब्रजघाट से काफी कांवड़ उठती है, लेकिन नगर पालिका द्वारा ब्रजघाट की साफ-सफाई में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कांवड़ियों व आम भक्तों को गंदगी व जलभराव से जूझना पड़ता हैं। मुख्य महासचिव मेरठ मंडल दिनेश त्यागी ने कहा कि गढ़मुक्तेश्वर की नई आबादी में पानी के कनेक्शन तो है लेकिन टोटियों में पानी नहीं पहुंच रहा है।...