हापुड़, जुलाई 26 -- क्षेत्र में नेशनल हाईवे 09 पर के टोल प्लाजा पर एक बार फिर स्थानीय लोगों से टोल वसूली शुरू किए जाने पर विवाद खड़ा हो गया। जानकारी मिलते ही गढ़ के विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने कार्यालय पर बुलाकर टोल प्लाजा अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। विधायक के सख्त रुख के बाद तत्काल प्रभाव से स्थानीय लोगों से टोल वसूली को बंद कराया गया। बीते कुछ दिनों से टोल कर्मियों द्वारा स्थानीय नागरिकों से दोबारा शुल्क लिया जा रहा था, जिससे लोगों में नाराजगी थी। क्षेत्रीय जनता का कहना था कि एक वार्ड से दूसरे वार्ड में जाने पर भी उनसे टोल मांगा जा रहा था, जो पूर्णत: अनुचित है। जिसके बाद विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने अपने कार्यालय पर बुलाया और टोल कंपनी के कार्यदायी संस्था के पदाधिकारियों से साफ शब्दों में कहा कि स्थानीय निवासियों से टोल वसूली किसी...