हापुड़, अगस्त 12 -- सोमवार को स्वतंत्रता दिवस से पहले गढ़ नगर में देशभक्ति का उत्साह चरम पर दिखाई दिया। मीरा रेती से शहीद पार्क तक भव्य तिरंगा रैली निकाली गई। जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं और नगरवासियों ने भाग लिया। हाथों में तिरंगा लिए देशभक्ति के नारों से पूरा नगर गूंज उठा। तिरंगा रैली का मीरा रेती चौक पर जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। जिसमें भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए कार्यकर्ता चल रहे थे। नगर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए रैली शहीद पार्क पहुंची, जहां स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले वीरों को नमन किया गया। भाजपा नगर अध्यक्ष दीपक गौड़ ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना और तिरंगे के प्रति सम्मान को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि आन...