हापुड़, सितम्बर 1 -- तहसील परिसर में शौचालय की अव्यवस्था लंबे समय से अधिकारियों, कर्मचारियों और अधिवक्ताओं के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। स्थिति यह है कि शौचालय होने के बावजूद उनका रखरखाव न होने से वे उपयोग लायक नहीं बचे। तहसील परिसर में बने शौचालयों की टंकियां टूटी पड़ी हैं, वहीं गेट भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। सफाई और मरम्मत न होने के कारण वहां जाना मुश्किल है। मजबूरन कर्मचारियों व अधिकारियों को बाहर जाकर शौच करना पड़ रहा है। महिला कर्मचारियों को तो और भी अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उन्हें बाहरी स्थानों का सहारा लेना पड़ रहा है । अधिवक्ताओं ने भी तहसील प्रशासन से नाराजगी जताते हुए कहा कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया। उनका कहना है कि तहसील जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर मूलभूत सुविधा...