हापुड़, अगस्त 13 -- खादर क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ का पानी घरों से निकल चुका है, लेकिन सडक़ों और गलियों में अभी भी जलभराव बना हुआ है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार मंगलवार शाम तक गंगा का जलस्तर 199.16 मीटर दर्ज किया गया। हालांकि जलस्तर में कमी आई है, लेकिन पानी की निकासी धीमी होने से ग्रामीणों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव कुदैनी की मढैया, काकाठेर, नयाबांस, गाड़वली और चकलठीरा में घरों में पानी नहीं है, लेकिन कई रास्ते अब भी बहाव की चपेट में हैं। कीचड़ और गंदगी के बीच लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि पानी में लंबे समय तक डूबे रहने से गली-मोहल्लों में बदबू फैल रही है और मच्छरों की संख्या बढ़ गई है, जिससे बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है। गंगा तटीय क्षेत्र में आई बाढ़ ने हजारों एकड़ में खड़...