हापुड़, अगस्त 4 -- तहसील क्षेत्र के गांव हशुपुर में सोमवार सुबह एक कच्चा मकान अचानक भरभराकर गिर पड़ा। हादसे में दो महिलाओं समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। गांव निवासी श्यामलाल ने बताया कि सुबह साढ़े चार बजे परिवार के साथ घर में सोया हुआ था, तभी अचानक तेज आवाज के साथ मकान की गाटर पट्टियां और दीवारें गिर पड़ी। सोते समय मलबे के नीचे दबने से श्यामलाल, उनकी पत्नी रीनू, सलज रीना, बेटी साक्षी, छोटी बच्ची अनाया और बेटा यश गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े और किसी तरह मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला। तत्काल सूचना पर एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को सीएचसी भिजवाया गया। वहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के...