हापुड़, जुलाई 26 -- धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण पुष्पावती पूठ घाट इन दिनों प्रशासन की अनदेखी का शिकार बना हुआ है। सावन अमावस्या जैसे बड़े स्नान पर्व के बाद घाट की सफाई नहीं कराई गई, जिससे यहां गंदगी और कीचड़ का अंबार लग गया है। श्रद्धालुओं और ग्रामीणों में इस लापरवाही को लेकर रोष व्याप्त है। पूठ गांव स्थित घाट गंगा के तट पुराना धार्मिक स्थल है। जहां वर्षभर श्रद्धालु स्नान, पूजा और धार्मिक अनुष्ठानों के लिए पहुंचते हैं। सावन के पवित्र महीने में यहां हजारों लोगों ने गंगा स्नान किया, लेकिन स्नान के बाद ब्लॉक स्तर से कोई सफाई नहीं हुई है। घाट की सीढ़ियों और आसपास की जगहों पर गीला कीचड़, प्लास्टिक कचरा, फूल-मालाएं और पूजा सामग्री का ढेर जमा है। इससे न केवल दुर्गंध फैल रही है, बल्कि फिसलन के कारण दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई है। स्था...