हापुड़, सितम्बर 24 -- गढ़मुक्तेश्वर। गांव अल्लाबख्शपुर निवासी करीब 50 वर्षीय चालक मनसब की मंगलवार देर रात सडक़ हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मनसब दिल्ली मंडी के लिए तोरी लेकर नोएडा की ओर जा रहा था। हाईवे पर अचानक उसका कैंटर सडक़ किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मनसब गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। मृतक के घर में पांच दिन पहले ही बेटी का रिश्ता तय हुआ था, जिससे परिवार में खुशियों का माहौल था, लेकिन इस दर्दनाक हादसे ने सारी खुशियां गम में बदल दीं। ग्रामीणों का कहना है कि मनसब मेहनतकश और मिलनसार स्वभाव का व्यक्ति था। परिवार की पूरी जिम्मेदारी वह गाड़ी चलाकर ही निभाता था। अचानक हुई इस ...