शामली, अप्रैल 8 -- गढ़ी हसनपुर में दो पक्षों के बीच रात्रि के समय आपसी कहासुनी के बाद मारपीट हो गई । झगड़े में एक मां और उसके पुत्र को चोटें आईं, साथ ही आरोप है कि उनके घर में तोड़फोड़ की गई। घायल मां को तत्काल मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। घटना पुराने विवाद के चलते हुई। दोनों पक्षों के बीच बहस के बाद स्थिति बिगड़ गई और मारपीट शुरू हो गई। आरोपियों ने घर में तोड़फोड़ की और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में जुटी है।पीडितो ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। आगे की जांच चल रही है। पीड़ित इदरीश ने पुलिस को लिखित शिकायत की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...