शामली, अक्टूबर 5 -- गढ़ी हसनपुर स्थित प्राचीन नवदुर्गा मंदिर में आश्विन मास की चतुर्दशी के अवसर पर सोमवार को विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा। इस पावन अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए मंदिर समिति एवं प्रशासन ने तैयारियाँ पूर्ण कर ली हैं। प्राचीन नवदुर्गा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नाथीराम मित्तल ने बताया कि शुक्रवार को विशेष हवन अनुष्ठान के बाद मंदिर के कपाट खोले जाएंगे, जिसके बाद भक्तजन माँ दुर्गा के दर्शन कर सकेंगे। मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी एवं फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है। हर वर्ष की तरह इस बार भी उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब एवं दिल्ली सहित देश के विभिन्न हिस्सों से लाखों श्रद्धालु माँ के दरबार में हाज़िरी लगाने पहुँचते हैं। मान्यता है कि माँ नवदुर्गा के दरबार में सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है।...