शामली, जून 18 -- गांव गढ़ी दौलत के जंगल में चोरों ने रात्रि में बिजली का ट्रांसफार्मर नीचे गिरकर तांबा व तेल चोरी कर लिया। ग्रामीणों चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल की जांच पड़ताल करते हुए किसानों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। कांधला थाना क्षेत्र में लगातार चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। जिस पर कांधला पुलिस लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। ट्यूबवेल से उपकरण चोरी होने के बाद अब अज्ञात चोरों का गृह खेत के विद्युत लाइन पर लगे ट्रांसफार्मर को अपना निशाना बना रहा है। थाना क्षेत्र के गांव गढी दौलत में ऐसा ही मामला देखने को मिला। इस बार अज्ञात चोरों ने क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत में स्थित किसान इकबाल के खेत लगाए गए विद्युत पोल पर लगे विद्युत ट्रांसफार्मर को अपना निशाना बनाया।चोरों ने ट्रांसफार्मर को नीचे गिराकर उसमें से तेल व तांबे क...