औरैया, दिसम्बर 12 -- पुत्र के साथ गैस सिलेंडर फीडिंग कराने औरैया आई एक महिला की शुक्रवार को घर लौटते समय सड़क हादसे में मौत हो गई। गढ़िया बख्शीराम के पास बने ब्रेकर पर उछलने से वह बाइक से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के गांव सिखौला निवासी महेंद्र सिंह की 48 वर्षीय पत्नी सुधा देवी शुक्रवार दोपहर बेटे विवेक के साथ गैस सिलेंडर फीडिंग कराने औरैया आई थीं। शाम को लौटते समय जैसे ही वे पड़ीन के बाद गढ़िया बख्शीराम के पास पहुंचे, सड़क पर बने ब्रेकर में उछलने से सुधा देवी का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर पड़ीं। हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं। परिजन और राहगीर उन्हें आनन-फानन जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। हादसे की...