बेगुसराय, फरवरी 21 -- बरौनी, निज संवाददाता। व्यापारियों को बेहतर सुविधा बहाल कराने को लेकर सोनपुर मंडल के नारायणपुर अनंत,तिलरथ,नवगछिया,मानसी,गढ़हरा आदि माल गोदाम के उन्नयन का कार्य स्वीकृत किए गए हैं। व्यापारियों को बेहतर व आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में यह एक सराहनीय कदम है। इस बाबत वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सोनपुर रौशन कुमार की अध्यक्षता में सोनपुर में एक बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट की बैठक हुई। बैठक में सोनपुर मंडल के अधीनस्थ माल गोदामों के व्यापारियों व माल अधीक्षकों के साथ साथ सहायक वाणिज्य प्रबंधक गुड्स ने भी बैठक में हिस्सा लिया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा बैठक के दौरान माल यातायात में वृद्धि को लेकर कई सुझाव दिए गए। साथ ही, व्यापारियों को माल लदान में होने वाली परेशानी पर भी फोकस किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...