बेगुसराय, जुलाई 22 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। गढ़हरा रेलवे मार्केट से पुरानी बाजार की ओर जाने वाली सड़क के दोनों किनारे रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर लगायी गई दुकानों को पुलिस टीम ने मंगलवार को हटवाया। जेसीबी चलवाकर कई अवैध दुकानों को ध्वस्त किया गया। इस अभियान में आरपीएफ गढ़हरा, आईओडब्ल्यू सहित स्थानीय थाना पुलिस शामिल थी। स्थानीय समाजसेवी राम अनुग्रह शर्मा,मो दानिश महबूब समेत कई सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि यहाँ के गरीब मजदूर लोग झुग्गी झोपड़ी बनाकर अस्थायी दुकान चलाते थे। इससे उनके परिवार का भरण पोषण होता था। स्थानीय लोगों को जरूरत का सामान भी मिल जाता था। कहा कि सरकार के द्वारा 5 किलो अनाज देने से गरीब की भूख नहीं मिट सकती है। लोकतंत्र में सबको रोजगार चाहिए। यह तुगलकी शासन हुआ। दर्जनों गरीबों का रोजगार छीनकर उन्हें भगवान भरोस...