बेगुसराय, अगस्त 24 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। रेलवे गंगाब्रिज कॉलोनी गढ़हरा में रविवार की सुबह एक 14 वर्षीय छात्र द्वारा आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आते ही इलाके में माहौल गमगीन हो गया। गढ़हरा थाना क्षेत्र के क्वार्टर संख्या 56 बी में रहने वाले माल गार्ड रेलकर्मी संतोष कुमार सिंह के 14 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार की सुबह में जब घर के लोगों ने देखा तो रोने-चिल्लाने लगे। उनकी आवाज सुन स्थानीय लोग भी क्वार्टर पहुंचे। परिजन सत्यम को सुबह करीब 6:45 बजे स्थानीय रेलवे हॉस्पिटल गढ़हरा लेकर गए। चिकित्सक ने गढ़हरा थाना पुलिस को सूचना देते हुए तत्क्षण कार्यवाही की। डॉ. कमल कुमार भगत ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। डॉ. भगत ने बताया कि गले में जकड़न से लगता है करीब तीन से चार घंटे पहले ही...