बेगुसराय, अप्रैल 17 -- गढ़हरा(बरौनी), एक संवाददाता। पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल का सबसे बड़ा कहलाने वाला रेलवे कॉलोनी गढ़हरा बरौनी के क्वार्टरों का मेंटेनेंस को लेकर रेलकर्मियों के बीच उहापोह की स्थिति बनी रहती है। गढ़हरा के करीब 150 यूनिट क्वार्टर वाले रेलवे कॉलोनी में पानी, बिजली,आवास का छत,दरबाजा खिड़की,नाला,शौचालय आदि का मरम्मत होने की समस्या हमेशा बनी रहती है। यहां सन 1965 से रेलवे कॉलोनी के मेंटेनेंस के लिए आईओडब्ल्यू कार्यालय बनाया गया है। करीब 60 साल पुराना कॉलोनी की मेंटेनेंस अब ज्यादा खोजता है। इसमें करीब 40 रेलवे क्वार्टर जर्जर होने के कारण परित्यक्त घोषित कर दिया गया है। उक्त परित्यक्त क्वार्टरों में भी कुछ लोगों के अवैध तरीके से रहने की शिकायत मिलती है। इसके बाद विभिन्न विभागों के जरिये उक्त क्वार्टर का पानी, बिजली कनेक्शन आदि...