बेगुसराय, मई 2 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल अंतर्गत गढ़हरा-बरौनी में आंतरिक गोपनीय शिकायत होने पर सीबीआई, विजिलेंस व रेलवे के गोपनीय विभाग के अधिकारियों की टीम की संयुक्त छापेमारी गुरुवार को की। करीब 12 बजे दिन से रात 8 बजे तक कार्यालय के सभी कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए जांच के लिए रोका गया। यह छापेमारी सीबीआई डीएसपी के नेतृत्व में हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीनियर सेक्शन इंजीनियर समाडि गढ़हरा के कार्यालय में बिजनेस की टीम पहुंची। यहां पर टैंक वैगन मरम्मत व पार्ट्स सप्लाई कांट्रैक्ट बेसिस पर किया जाता है। जानकारी के अनुसार जितना काम होता है उतना ठेकेदार को राशि भुगतान किया जाता है। जानकारी के अनुसार स्क्रैप, मेटेरियल पार्ट्स व अन्य मनी ट्रांजेक्शन की जांच गहन स्तर पर की गई। बताया जाता है गढ़...