बेगुसराय, जून 17 -- गढ़हरा(बरौनी), एक संवाददाता। बरौनी प्रखंड अंतर्गत बीहट नगर परिषद के गढ़हरा वार्ड 20 में भूस्वामी द्वारा घनी आबादी को जोड़ने वाली सड़क को अवरुद्ध किये जाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय सैकड़ों महिला-पुरुषों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया। लोगों ने उक्त प्लाट की जमीन को अवैध तरीके से दखल करने का आरोप लगाया। स्थानीय सुभाषचंद्र चौधरी, सजीव सिंह, रंजीत राय आदि ने कहा कि महंत सरयुग दास का एक बड़ा प्लाट वर्षों से खाली है जिसपर खेती होती रही है। 16 जून को वर्तमान भूस्वामी कहलाने वाले ने महंत द्वारा सड़क के लिए 10 फीट दी गई जमीन को घेरने का प्रयास किया। उक्त प्लाट पर कई जगहों पर पिलर ढलाई कार्य आरंभ कर दिया। मार्ग अवरुद्ध किये जाने से स्थानीय लोग उग्र हो गए। आक्रोशित भीड़ ने सभी पिलर को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना पाकर गढ़हरा थाना क...