बेगुसराय, अगस्त 28 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। बीहट नगर परिषद अंतर्गत वार्ड 15 क्षेत्र की विकास को लेकर कई योजनाएं लागू की जा रही हैं। उससे स्थानीय लाभुकों में उत्साह है। सभी वार्डों में सबसे ज्यादा 74 पीएम आवास योजना इस वार्ड को ही मिला है। लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि भी मिल गयी है। बारो-गढ़हरा मुख्य सड़क से जुड़ा मैना पोखर के बगल से पीसीसी सड़क का निर्माण जमाल मस्जिद तक किया जा रहा है। वार्ड पार्षद मो इफ़्तेख़ार अंसारी, प्रतिनिधि मो. सरफराज ने बताया कि पूर्व की स्थिति को सुधारने का लगातार प्रयास जारी है। कई मायनों में सफलता मिली है। अब लोगों को मस्जिद जाने आने में कोई परेशानी नहीं होगी। अब राजदेवपुर जाने का भी यह आसान रास्ता होगा। बताया कि मैना पोखर के सौन्दर्यीकरण के लिए प्रयास जारी है। कई बार निरीक्षण हो चुका है। यहां दो मंजिला शौचालय...