बेगुसराय, अप्रैल 26 -- गढ़हरा(बरौनी)। गढ़हरा ग्राम गौरव सम्मान समारोह 27 अप्रैल रविवार को अभेदानन्द आश्रम बारो परिसर में होगा। इस कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में है। शनिवार को कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई। इसमें समाजसेवी मुक्तेश्वर प्रसाद वर्मा,जीवानंद मिश्र, रामानंद सागर,प्रेम आर्यन आदि ने बताया कि गढ़हरा व आसपास क्षेत्र के वैसे लोग जो साहित्य, शिक्षण,कला संस्कृति,सामाजिक जीवन,चिकित्सा,गीत संगीत,खेलकूद,नारी जागरूकता अभियान,नाट्य कला,प्रकृति प्रेमी आदि क्षेत्र में बेहतर भूमिका अदा कर रहे हैं उन्हें मुख्य अतिथि के द्वारा अंगवस्त्र, प्रतीक चिह्न, प्रशस्ति पत्र आदि से सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम आने वाले पीढ़ी के लिए प्रेरक का काम करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...