गढ़वा, अगस्त 8 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सांसद विष्णु दयाल राम ने गुरुवार को नई दिल्ली स्थित संसद भवन कार्यालय में भारत सरकार के रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत रेल परियोजनाओं और यात्री सुविधा को बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि रवाडीह-चिरिमिरी-अंबिकापुर नई रेलवे लाइन का शीघ्र कार्यान्वयन जरूरी है। यह महत्वपूर्ण परियोजना झारखंड और छत्तीसगढ़ के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगी। इस रेल परियोजना को पूर्ण होने से न केवल पलामू के निवासियों को आवागमन में सुविधा होगी बल्कि चतरा, लातेहार व छत्तीसगढ़ के संबंधित जिलों के निवासियों को भी सुविधा होगी। उसके अलावा सांसद ने पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत गढ़वा, पलामूवासियों के लिए गढ़वा टाऊन स्टेशन से रांची और रांची से गढ़वा टाऊन के...