गढ़वा, जून 2 -- गढ़वा। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकार 2006 के अंतर्गत सोमवार को न्याय निर्णयन पदाधिकारी-सह- अपर समाहर्ता के द्वारा खाद्य सुरक्षा से संबंधित विभिन्न नौ वादों का निष्पादन किया गया। जिन खाद्य नमूनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई उसमें इंडिया गेट बेशन, बुंदी लडडू, पेड़ा, बर्फी, बेशन लड्डू, मूंगफली चिकी, प्रमोद सोनपापड़ी शामिल थे। संबंधित खाद्य प्रतिष्ठानों पर कुल 1.90 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। उसमें गढ़वा शहरी क्षेत्र की छह दुकान/प्रतिष्ठानों के अलावा नगर ऊंटारी का एक, रमना का एक और लगमा का एक दुकान शामिल है। उक्त सभी प्रतिष्ठानों पर जुर्माने की राशि चालान के माध्यम से जमा करने का निर्देश दिया गया। मौके पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अंजना रानी मिंज, प्रधान सहायक प्रमोद कुमार पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्...