गढ़वा, नवम्बर 14 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। लोहरदगा में चल रहे अंतर जिला फुटबॉल टूर्नामेंट में गढ़वा का मुकाबला लातेहार के साथ हुआ। उसमें गढ़वा की टीम ने काफी शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच के शुरुआती दौर से ही लातेहार टीम पर दबाव बनाए रखी। मैच के 5वें मिनट में ही सहेंदर लकड़ा ने टीम के लिए शानदार गोल कर 1-0 की बढ़त दिला दी। उसके बाद शानदार खेल दिखाते हुए लातेहार की टीम भी 9 वें मिनट में एक गोल कर स्कोर को बराबरी पर ला खड़ा किया। उसके बाद गढ़वा की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच के 15वें और 21वें मिनट में लेफ्ट इन के खिलाड़ी रोमारियो लकड़ा के द्वारा लगातार 2 गोल कर टीम की बढ़त को 3-1 कर स्थिति को मजबूत कर दिया। उसी तरह मैच के 39 वें मिनट में टीम की ओर से सहेंदर ने फिर दूसरा गोल कर टीम का स्कोर 4-1 कर दिया। मध्यांतर के बाद का खेल और भी रोमा...