गढ़वा, जनवरी 4 -- गढवा, प्रतिनिधि। गुमला में चल रहे झारखंड इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 19 ग्रुप सी का दूसरा मैच गढ़वा और पलामू के बीच खेला गया। उसमें गढ़वा की टीम ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 ओवर में 8 विकेट खोकर 266 रन बनाए। उसमें गढ़वा की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए आयुष कुमार सिंह ने 103 रन, अर्पित कुमार गिरी ने 95 रन और हर्षित ने 19 रन का योगदान दिया। पलामू की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए कुमार सर्वेश ने 3 विकेट, सोनी राज, दौलत यादव, सुमित कुमार ने 1- 1 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी पलामू की टीम ने सभी विकेट खोकर 252 रन पर ही सिमट गई। उस तरह इस मैच को गढ़वा ने 14 रनों से जीत लिया। वहीं गढ़वा की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए अर्पित कुमार गिरी ने 3 विकेट, अंकित राज ने 2 विकेट और गढ़वा के खिलाड़ियों ने शानदार फिल्डिंग करते हुए पलामू के 5...