गढ़वा, अगस्त 16 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। 79वां स्वतंत्रता दिवस पर जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। उसमें मुख्य रूप से प्रभारी पीडीजे दिनेश कुमार, गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, पुलिस अधीक्षक अमन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। मौके पर उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने 9:08 बजे सुबह झंडोत्तोलन किया। उससे पहले उन्होंने परेड की टुकड़ियों का निरीक्षण किया। मौके पर उपायुक्त ने वीर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के लंबे संघर्ष, त्याग, संघर्ष व बलिदान के कारण देश को आजादी मिली है। उन्होंने कहा कि गढ़वा जिला विकास की ओर अग्रसर है। जिले में बेहतर विकास कार्य करने और गढ़वा को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए प्रशासन कार्य कर रहा ह...