श्रीनगर, सितम्बर 7 -- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के भूगोल विभाग द्वारा हिमालय दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हिमालय स्थिरता नवीकरणीय ऊर्जा विषय पर कार्यशाला आयोजित की जायेगी। कार्यशाला हिमालय क्षेत्र में जलवायु परिवर्तन हिमनद पिघलने, वनों की कटाई, जैव विविधता हानि, प्राकृतिक संसाधनों के अत्यधिक दोहन, प्राकृतिक आपदाएं, विभिन्न पर्यावरणीय चुनौतियां पर केंद्रित होगी। कार्यशाला सौर ऊर्जा को हिमालयी पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण और सतत विकास के लिए एक महत्वपूर्ण समाधान को प्रस्तुत करेगी। कार्यक्रम के संयोजक भूगोल विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डा. महावीर सिंह नेगी ने कहा कि 9 सितंबर को हिमालय दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यशाला में गढ़वाल विवि के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। चौरास परिसर में विभिन्न...