श्रीनगर, मई 17 -- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में स्थायी कुलपति की नियुक्ति और गढ़वाल विवि को सीयूईटी परीक्षा का परीक्षा केंद्र बनाए जाने की मांग को लेकर छात्र संघ पदाधिकारियों ने गढ़वाल सासंद अनिल बलूनी से वार्ता की। गढ़वाल विवि के छात्र संघ अध्यक्ष जसवंत राणा, उपाध्यक्ष अमन काला और विवि प्रतिनिधि आशीष पंत ने कहा कि गढ़वाल विवि श्रीनगर उत्तराखण्ड राज्य का एकमात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय है, यहां पर विषम भौगोलिक परिस्थितियों एवं दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों से विद्यार्थी पढ़ने के लिए आते हैं, लेकिन इस वर्ष विश्वविद्यालय में सीयूईटी-यूजी 2025 प्रवेश परीक्षा के लिए श्रीनगर को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है, जिससे छात्र-छात्राओं को अन्य राज्यों की दौड़ लगानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि 6 महीनों से गढ़वाल विवि के कुलपति का पदभार अस्थायी रुप से संचालित...